Religious Conversion: धर्मांतरित ग्रामीणों ने वापस अपनाया हिंदू धर्म
Religious Conversion: बस्तर जिले के अलग अलग गांव में धर्म बदल चुके एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पुनः मूल धर्म में वापसी की है लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के गढ़िया में 6 ग्रामीणों वहीं दरभा ब्लॉक के काटाकांदा में 7 ग्रामीणों ने पुनः हिंदू धर्म में वापसी कर ली गांव के पुजारी, सिरहा, मांझी, पटेल और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में रीति रिवाज के साथ धर्मांतरित ग्रामीणों की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई.