गणतंत्र दिवस पर इस बार नहीं बजेगी ब्रिटिश जमाने की मार्शल ट्यून
Jan 25, 2019, 13:00 PM IST
ब्रिटिश जमाने से बजती चली आ रही मार्शल ट्यून की जगह अब‘इंडियन ट्यून’की धुन सुनाई देगी. इंडियन आर्मी के जवान 26 जनवरी की परेड के दौरान ब्रिटिश ट्यून को छोड़ राजपथ पर शास्त्रीय संगीत से बनाई ‘शंखनाद’ धुन पर कदमताल करते दिखाई देंगे.