कर्तव्य पथ पर दिखेगा `Make In India` का दम! गणतंत्र दिवस परेड़ में इस बार ये होगा खास
Jan 25, 2023, 09:40 AM IST
Republic Day 2023: भारतीय सेना 74वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए पूरी तरह तैयार है. इस साल भारत की थलसेना परेड में 'Make in India' का संदेश देते दिखेगी. जानकारी के अनुसार परेड में प्रदर्शित किए जाने वाले सभी सैन्य उपकरण स्वदेशी यानी मेक इन इंडिया होंगे. आपको बता दें कि 21 बंदूकों की सलामी भी भारत में बनी 105 एमएम की इंडियन फील्ड गन्स से दी जाएगी.