हिमाचल के सोलन में रोपवे ट्रॉली में 11 लोग फंसे, ऐसे चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
Jun 20, 2022, 20:00 PM IST
हिमाचल प्रदेश के सोलन में बीच हवा में ही सैलानियों से भरी केबल कार ट्रॉली फंस गई. जानकारी के मुताबिक परवाणु टिंबर ट्रेल में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से 11 सैलानी हवा में फंस गए, जिनको बचाने का काम जारी है.