कब थमेगा जानवरों के घरों पर इंसानों का कब्जा?
Aug 06, 2022, 15:20 PM IST
वीडियो में सड़क पर बदहवास दौड़ता एक गैंडा नजर आया. सड़क के दोनों ओर लोगों के घर बने दिख रहे हैं. लेकिन असल में वो गैंडा बस्ती में नहीं, बल्कि बस्ती उसके आवासिय इलाके तक पहुंच गई है.