अंजली झा के संग रोमांस करते नजर आए रितेश पांडे, एक्ट्रेस ने कहा- `बहियां जो हमरी पकड़ी`
Sep 11, 2022, 09:15 AM IST
रितेश पांडे अपने फैंस के लिए बेहतरीन गाने पेश करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपने श्रोताओं और फैंस के लिए एक और नया सॉन्ग रिलीज किया है. इस गाने में एकट्रेस उनसे 'न छोड़ने' की गुजारिश करती नजर आ रही हैं.