Ram Mandir पर RJD अध्यक्ष Jagada Nand Singh के बिगड़े बोल, कहा- `नफरत की जमीन पर बन रहा राम मंदिर`
Jan 07, 2023, 16:10 PM IST
बिहार RJD अध्यक्ष Jagada Nand Singh ने अयोध्या में बन रहें Ram Mandir पर विवादित बयान दिया है. Jagdanand Singh ने कहा- नफरत की जमीन पर बन रहा राम मंदिर. ' राम मंदिर सिर्फ चारदीवारी है'. आगे उन्होने कहा- 'इस भारत में उन्मादियों के राम बचेंगे'.अब ये RSS के राम हैं. हमारे राम कण-कण में हैं.