Car Hit and Run Case: दिल्ली कंझावला जैसा कांड, कार ने दंपति को 15 Km तक घसीटा
Jan 28, 2023, 14:10 PM IST
गुजरात में भी दिल्ली के कंझावला जैसा कांड सामने आया है. गुजरात के सूरत शहर में एक 24 साल के बाइक सवार युवक की कार के साथ टक्कर हो गई. र्घटना में शामिल तेज रफ्तार कार का वीडियो सामने आने के बाद ही दोषियों की पहचान की जा सकी.