डेयर डेविल निकला कार सवार, चोरों पर ही चला दी गोली, वीडियो हुआ वायरल
Jun 06, 2022, 19:40 PM IST
CCTV से मिले फुटेज की क्वालिटी ज्यादा साफ तो नहीं है मगर गौर से देखने पर पता चलता है कि एक डिलीवरी बॉय को दो शातिर चोर बंदूक की नोक पर लूटकर भागने की फिराक में दिखाई देते हैं. डिलीवरी बॉय दुकान के शटर के पास सहमा खड़ा रहता है. चोर भागने लगते हैं कि तभी वहां पर एक कार सवार आ जाता है और देखते ही देखते एक चोर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला देता है. बाइक पर बैठा चोर का साथी उसे वहीं छोड़कर भाग जाता है.