ग्लेशियर के पास सैलानियों के साथ बड़ा हादसा!
Jul 12, 2022, 19:15 PM IST
कुछ पर्वतारोही हाइकिंग करने ग्लेशियर के पास कैंप लगाकर बैठे थे. सुबह की कड़कड़ाती ठंड में जब सब लोग आगे के दिन के लिए तैयार हो रहे थे तभी अचानक से कुछ भारी भरकम बोल्डर कैंप के ऊपर गिरने लगते है. एक पत्थर तो सीधा कैंपर्स के टेंट पर आ गिरता है. गनीमत की बात तो ये है कि इस हादसे में कोई भी चोटिल नहीं हुआ.