Japan Rocket Blast: जापान में उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही फट गया रॉकेट, देखिए LIVE घटना का वीडियो
Japan Rocket Blast: जापान की स्पेस वन कंपनी (Space One) का रॉकेट उड़ान भरने के तुरंत बाद ही फट गया. रॉकेट उड़ान भरने के 5 सेकंड बाद ही ब्लास्ट हो गया. जिसका लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में देखिए कैसे रॉकेट में विस्फोट होते ही पूरे आसमान में धुंआ भर गया. देखिए वीडियो