Romance Video: चलती कार का सनरूफ खोल कपल ने पार की बेशर्मी की हद, कार की छत पर किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस!
Couple Doing Romance On Car: सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है. जिसमें चलती कार का सनरूफ खोलकर कपल ने जमकर रोमांस किया है. वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कपल की लापरवाह की वजह बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. इस वीडियो को RoadsOfMumbai नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. देखिए वीडियो