देवर-भाभी का रोमांटिक डांस देख दूल्हे मियां की ये हरकत हो रही वायरल!
Nov 29, 2022, 22:30 PM IST
वीडियो में आप देवर-भाभी को फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने 'उफ्फ क्या रात आई है' पर झूमकर डांस करते हुए देख सकते हैं. देवर अपनी भाभी का हाथ थामे रोमांटिक डांस कर ही रहा होता है कि पीछे से दूल्हे मियां जल्दी-जल्दी चलते हुए डीजे के पास जाते हैं और उसे कुछ कहने लग जाते हैं. दूल्हे मियां का मिजाज देख देवर भी हालात भांप लेता है. इसके बाद वह डांस फ्लोर पर आता है और दोनों से कुछ कहता है.