रुबीना दिलाइक ने पर्पल आउटफिट में किया फ्लॉन्ट, फैंस लुक के हुए मुरीद
Oct 26, 2022, 18:25 PM IST
झलक दिखला जा 10 के सेट पर रुबीना दिलाइक पर्पल कलर के फ्रिंज को-आरडी सेट में नजर आईं और इसके साथ मैचिंग कलर के स्नीकर्स पहने थे. रुबीना ने पैपराजी के सामने अपने आउटफिट को फ्लॉन्ट किया.