बदल रहा Gold खरीदने का नियम, भूलकर भी ना करें ये गलती होगा बड़ा नुकसान
Mar 05, 2023, 11:00 AM IST
Hall Marked jewellery New Rule: Government ने Gold और Gold Jwellery की खरीद-फरोख्त के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. 1st April से बिना Hallmark की ज्वैलरी मान्य नहीं होगी. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के अनुसार 31 March 2023 के बाद Hallmark के रूप में 6 नंबर के अल्फान्यूमेरिक डिजिट ही मान्य होंगे. इसके बगैर सोने की ज्वैलरी बेचना मान्य नहीं होगा.