जानिए क्यों रूमा शर्मा के परिवार वालों ने उनका घर बसने नहीं दिया!
Jun 18, 2022, 15:45 PM IST
रूमा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक कॉमेडी वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे वे अपनी शादी ना हो पाने का मजेदार कारण बताती हुई नजर आ रही हैं. 36 के 36 गुण मिलने के कारण रूमा के माता-पिता ने नालायक जमाई ना मिल जाए, इसके डर से रिश्ते को ठुकरा दिया.