राजस्थान में रूमा शर्मा के इस अंदाज को देख क्या कहेंगे आप?
Jul 08, 2022, 20:10 PM IST
फैशन मॉडल और बॉलीवुड आर्टिस्ट रूमा शर्मा ने राजस्थान की ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रूमा ब्लू टॉप और ब्राउन कलर की प्लाजो के साथ एक सफेद रंग का दुपट्टा भी पहने हुए नजर आ रहीं है. फैंस को रूमा की सादगी बेहद पसंद रही है.