ये साइकिल स्टंट दे रहा वो सबक, जिसे ना ही करें तो अच्छा
Jul 02, 2022, 10:20 AM IST
दो लड़के अपने दोस्तों के साथ शहर के बीचों बीच साइकिल पर स्टंट कर रहे थे. साइकिल से उतर कर दोनों लड़के रनिंग फ्लिप करने की कोशिश करते हैं जिनमे से एक लड़का फिसलकर गिर जाता है. दोनों के हाथ से उनकी साइकिल छूट जाती है. वहां पर बाजू में खड़े लोगों को उन दोनों के ये सब करने से खूब परेशानी होती है.