रूपाली गांगुली ने `भागे रे मन` सॉन्ग पर किया डांस, एक-एक अदा लोगों को अपना कायल बना रही
Aug 02, 2022, 17:10 PM IST
वीडियो में रूपाली गांगुली को डांस करते हुए देखा जा सकता है. वह पूरी मस्ती और खुशी के साथ थिरकते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में उनके एक्सप्रेशन कमाल के हैं. उनकी एक-एक अदा लोगों को अपना कायल बना रही है. डांस करते हुए वह बहुत क्यूट सी स्माइल भी दे रही हैं, जोकि खूबसूरत अदाओं में चार चांद लगा रही हैं.