Sabarmati Express Derailed: Kanpur में ट्रेन हादसा, 22 डिब्बे पटरी से उतरे
Sabarmati Express Derailed: Uttar Pradesh के Kanpur में शुक्रवार की देर रात बड़ा Train Accident हो गया. Varanasi से Ahmedabad जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के 22 Coaches कानपुर-भरतपुर रेल खंड में पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं कानपुर एडीएम सिटी राकेश वर्मा ने जानकारी दी है कि कैसे रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं.