Sachin Pilot ने फिर Ashok Gehlot को घेरा, राजस्थान में Paper Leak से Corruption तक का उठाया मुद्दा | Congress
May 14, 2023, 19:15 PM IST
Congress Leader Sachin Pilot 11 May से Jan Sangharsh Yatra पर हैं। इसी बीच पायलट ने एक बार फिर CM Ashok Gehlot को घेरा है. दरअसल पायलट ने यहां भ्रष्टाचार और पेपर लीक (Rajasthan Paper Leak) जैसे गंभीर मुद्दों को एक बार फिर उठाया है. उन्होंने यात्रा के दौरान कहा कि पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है साथ ही इसे पारदर्शी भी बनाना होगा.