Sachin Piolet ने CM Gehlot पर लगाए Vasundhara Raje से साठगांठ के आरोप, अनशन का किया ऐलान | Election
Apr 09, 2023, 17:10 PM IST
Rajasthan Assembly Election 2023 से पहले Congress में एक बार फिर रार दिखने को मिल रही है. Former Deputy Chief Minister ने Chief Minister Ashok Gehlot के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 9 April को अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर BJP के नेताओं को बचाने का आरोप लगाया है. पायलट ने अशोक गहलोत पर Former Chief Minister Vasundhara Raje के साथ साठगांठ का आरोप भी लगााया.