Karwachauth के दिन Seema Bhabhi का ये Video क्यों हो रहा Viral?
सीमा और सचिन का एक नया वीडियो सामने आया है, जोकि देखते ही देखते वायरल हो गया है. इस वीडियो में सचिन सीमा की मांग में सिंदूर भर रहा है.सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और बिना वीजा के भारत में दाखिल हुई थीं. सीमा हैदर का शुरू से कहना रहा है कि उसने सचिन से मार्च 2023 में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी.