ISPL: सचिन तेंदुलकर ने किया `नाटू-नाटू` गाने का हुकस्टेप, वीडियो हुआ वायरल
ISPL (Indian Street Premier League) का बुधवार से आगाज हो गया है. आईएसपीएल टी10 लीग है, जिसका उद्देश्य नए खिलाड़ियों को तलाशना, ट्रेन करना और प्रमोट करना है. इस दौरान सोशल मीडिया पर सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुलकर चार एक्टर के साथ 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आए. देखिए वीडियो