इस जंगली जानवर की दहाड़ से डरकर भागा गाइड, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा
Jun 20, 2022, 12:15 PM IST
कुछ सैलानी जंगली जानवरों के अभयारण्य और उसके साथ के नेशनल पार्क में घूमने आए थे. सारे जानवरों के बाड़े को देखकर जब सैलानी, गाइड के साथ शेर के बाड़े तक पहुंचे तब वहां पर कुछ दिलचस्प हुआ. शेर को डराकर गाइड अपनी धौंस जमाना चाह रहा था और उस जानवर को एक सुरक्षित दूरी पर रखना चाहता था. इसी बीच गाइड कहते हुए सुनाई देता है कि "शेर के सामने आप जब भी हों तब कभी भी डर का प्रदर्शन ना करें!" उसी वक्त शेर अपने बाड़े का दरवाजा खोल बाहर आ जाता है. गाइड डर के वहां से भागता दिखाई देता है. शुक्र की बात ये रही कि शेर अपने बाड़े से तो निकल जाता है मगर अभयारण्य की दूसरी फेंस के अंदर ही रहता है.