Sagittarius and Capricorn Horoscope Today: धनु निजी संबंधों में प्रगाढता आयेगी, मकर वाहन प्रयोग में सावधान
Nov 24, 2022, 06:50 AM IST
Sagittarius, Capricorn Horoscope Today, November 24: धनु व्यावसायिक दिशा में किया गया प्रयास फलीभूत होगा, आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी, निजी संबंधों में प्रगाढता आयेगी, परिवार के दायित्व की पूर्ति होगी, किया गया परिश्रम सार्थक होगा. मकर जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा, धन, पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नही होगी, निजी संबंधों में प्रगाढता आयेगी, वाहन प्रयोग में सावधानी अपेक्षित है.