Sagittarius and Capricorn Horoscope Today: धनु नई आर्थिक नीति बनेगी, मकर कर्ज लेना पड़ सकता है
Nov 25, 2022, 07:10 AM IST
Sagittarius, Capricorn Horoscope Today, November 25:धनु नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. समय का लाभ लें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.कानूनी बाधा आ सकती है. विवाद न करें. मकर खर्च सामने आएंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. जोखिम न उठाएं. घर-बाहर असहयोग मिलेगा. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. आय में कमी हो सकती है.