Sagittarius and Capricornus Horoscope Today: धनु संतों की सेवा करने का अवसर मिलेगा, मकर निजी कार्यों में विशेष लाभ होगा
Nov 19, 2022, 08:40 AM IST
Sagittarius, Capricornus Horoscope Today, November 19: धनु संतों की सेवा करने का अवसर मिलेगा. यदि संकट से दूर रहना चाहते हैं तो हिंसक कार्य से दूर रहें. संकट में फंस सकते हैं. परोपकार के कार्यों से लाभ होगा. धन संपत्ति और वाहन आदि सुखों का योग है. बुद्धिमानी व ईमानदारी से कार्य करें. मकर निजी कार्यों में विशेष लाभ होगा. आपकी चतुराई से लोग प्रभावित होंगे. विविध प्रकार के कार्य पर व्यय होगा .