Sagittarius and Capricorn Horoscope Today:धनु क्रोधावेश में स्वयं की हानि कर सकते हैं, मकर कार्य के प्रति सतर्क रहने में ही लाभ
Nov 20, 2022, 07:20 AM IST
Sagittarius, Capricorn Horoscope Today, November 20: धनु क्रोधावेश में स्वयं की हानि कर सकते हैं. ईश्वर में आस्था रहेगी. वस्त्र आभूषण प्राप्ति का योग है. भ्रमण में समय व्यतीत होगा. अप्रिय वाणी वोलने से हानि का योग है. वाकयुद्ध में सफल होंगे. मकर कार्य के प्रति सतर्क रहने में ही लाभ है. सौभाग्य प्रदायक स्थितियां कष्टप्रद परिस्थितियों में बदल सकती हैं. कानूनी मामलों में लाभ का योग है. मन प्रसन्न रहेंगा. विपरीत योनि से विशेष रुप से आकर्षित होने और प्रयोगात्मक कार्य करने से समय की बर्बादी होगी.