Sakshi Malik Retirement: साक्षी मलिक का कुश्ती से संन्यास, रोते हुए बोलीं `WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया`
Sakshi Malick Retirement: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव संपन्न होने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने बड़ा ऐलान कर दिया. साक्षी ने रोते हुए कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं.WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है.