सलमान खान ने नई भाभी की बर्थडे पार्टी में स्वैग से मारी एंट्री, दिखी फुल सिक्योरिटी, Video हुआ Viral
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सलमान खान अपनी नई भाभी यानी अरबाज खान की बीवी शूरा खान की बर्थेड पार्टी में स्वैग से एंट्री मारते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सलमान खान के साथ फुल सिक्योरिटी भी मौजूद है. सलमान के इस वीडियो पर कई लो प्यार लुटा रहे हैं, तो कुछ भाईजान को ट्रोल करते हुए डरपोक बता रहे हैं.