सलमान खान ने इस सिंगर को लगाया गले, हंसकर की खूब बातें, फैंस बोले `छा गए भाईजान`
सलमान खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल सलमान खान ने उमंग 2023 के इवेंट में एंट्री की जहां उन्होंने दिग्गज सिंगर उषा उथुप को गले लगा लिया. यहां सलमान ने उनसे खूब हंसते हुए खुशी से बात भी की. सलमान खान का ये वीडियो उनके फैंस का दिल फिर से जीत रहा है.