नन्हे फैन के लिए घुटनों पर बैठ गए सलमान, फैन को गले से लगाया
Jun 07, 2022, 19:00 PM IST
सलमान खाने अपने नन्हे फैन के लिए घुटनों पर बैठ गए और वो किया जिसके बारे में वहां खड़े किसी शख्स ने सोचा भी नहीं होगा. सलमान खान को छोटे भाईजान यानी नन्हे फैन ने गाना सुनाया. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मासूम सा ये फैन बड़े ही क्यूट अंदाज में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ गाना गा रहा है.