`आपने तो कहा थी मिट्टी में मिला देंगें` Samajwadi Party का CM Yogi पर हमला
Mar 27, 2023, 22:30 PM IST
Atiq Ahmed: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जामई ने कहा कि अतीक अहमद की पेशी के शोर में कुछ छुपा रही है सरकार. अडानी और पीएम नेक्सस बेनकाब होने के बाद ध्यान भटकाने के लिए गुजरात से प्रयागराज लाइव हो रहा है. सभी को पता है कोई एनकाउंटर नहीं होने वाला. प्रमुख अभियुक्त किसके संरक्षण मे आज तक गिरफ्त से बाहर है? योगी सरकार मे लॉ एन्ड आर्डर बदतरीन दौर से गुजर रहा है.