Akhilesh Yadav का BJP पर तंज, कहा `BJP 400 पार नहीं 400 हार कह रही है`
Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, ''समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले गठबंधन का फैसला किया, अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, अपना अभियान शुरू किया और गठबंधन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी को चुनाव जीतने की पहली खबर मिलेगी...'' भाजपा का नारा 'सबका साथ सबका विश्वास' सबसे बड़ा झूठ है.