Afzaal Ansari On Ganja: `प्रसाद कहकर गांजा पीते हैं लोग`, अफजाल अंसारी ने सरकार से क्या मांग की?
गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजो को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफजाल ने कहा कि लोग भगवान का प्रसाद मानकर गांजा पीते हैं. साधु-संत गांजा शौक से पीते हैं गांजा को कानून का दर्जा दिया जाना चाहिए.