Bigg Boss 17 के घर से बाहर आकर मिट्टी से सनी कार में सवार हुए समर्थ, वायरल हो रहा Funny Video
बिग बॉस 17 के घर से बाहर हुए समर्थ जुरैल अपने बयानों को लेकर तो सुर्खियों में बने ही हुए हैं लेकिन अब उन्हें उनकी कार के साथ स्पॉट किया गया है जिसका वीडियो वायरल होने लगा है. दरअसल वीडियो वायरल होने के पीछे समर्थ की कोई महंगी और शानदार कार नहीं है बल्कि कार की कंडिशन है जो बेहद बुरी हो गई है. वीडियो में समर्थ की कार को मिट्टी सना देखा जा सकता है. वहीं जब मीडिया ने उन्हें ऐसे स्पॉट किया तो उन्होंने ये रिक्वेस्ट तक की कि उनका मजाक ना उड़ाया जाए बल्कि ये तो उनकी मोडिफाइड कार है. समर्थ का बिग बॉस के घर के बाहर भी वही मस्तीभरा अंदाज भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.