खुले मैदान में मस्ती करती दिखीं समीरा रेड्डी, सांप देख भाग खड़ी हुईं एक्ट्रेस
Jun 07, 2022, 10:30 AM IST
व्हाइट स्ट्राइप ड्रेस पहने समीरा रेड्डी खुले मैदान में दौड़ती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक ही उनके पैर लड़खड़ाने लगते हैं और वह गिरते-गिरते बचती हैं. इस वीडियो को उन्होंने शेयर करते हुए लिखा, 'फील्ड देखकर जब मैंने सोचा कि रील बनाई जाए, लेकिन घास में मेरा सामना सांप से हो गया'.