Samosa Making Viral Video: पैरों से आटा गूंथ दुकानदार ने की समोसा बनाने की तैयारी, घिनौना वीडियो देख इंटरनेट में मचा हल्ला
Samosa Making Viral Video: क्या आप भी समोसा लवर हैं तो ये वीडियो आपके लिए ही है. समोसा बनाने का ये वीडियो आपके होश उड़ा देगा और दिल भी टूट जाएगा. वायरल वीडियो में एक शख्स समोसा के आटे को पैर से गूथते नजर आ रहा है..वीडियो में गंदे पैर से रौंदते हुए समोसा बनाने की तैयारी कर रहा है. इस वीडियो को जो भी देख रहा है बस गुस्से से लाल हो जा रहा है.