Ram Darbar Sand Art: अयोध्या में लता चौक पर रेत कलाकार ने सजाया राम दरबार, वीडियो वायरल
Sand Artist Made Ram Darbar: 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला के प्राणप्रतिष्ठा का जश्न पूरा देश मना रहा है. वहीं रेत कलाकार ने अयोध्या में लता चौक पर रेत से राम दरबार बनाया है. रेत कलाकार ने भगवान राम, हनुमान के साथ PM मोदी और CM योगाी की भी कलाकृति बनाई.