Sania Mirza Farewell: खुशी के आंसू के साथ सानिया ने टेनिस को कहा अलविदा, आखिरी मैच देखने पहुंचे ये दिग्गज
Mar 06, 2023, 11:00 AM IST
Sania Mirza Farewell: India की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने खुशी और खुशी के आंसुओं के साथ रविवार को टेनिस से संन्यास (Sania Mirza Retirement) ले लिया है। उन्होंने उसी स्थान पर आखिरी मैच खेला, जहां से उन्होंने इस सफर की शुरुआत की थी. सानिया ने Laal Bahadur Tennis Stadium में प्रदर्शनी मैचों में खेलकर अपने इस बेहतरीन करियर को आखिरकार अलविदा कह दिया. वहीं सानिया का आखिरी मैच देखने कई दिग्गज जैसे Yuvraj Singh और Azharuddin देखने पहुंचे.