Sanjay Raut का बड़ा दावा `Maharashtra में BJP का सफाया तय`

अर्पना दुबे Aug 19, 2024, 16:55 PM IST

Sanjay Raut ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए Maharashtra Assembly Election को लेकर BJP पर हमला बोला है. Shivsen (UBT) Leader Sanjay Raut ने कहा कि Maharashtra और Jharkhand में Election इसलिए स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि वो Hemant Soren को CM Post से हटाना चाहते हैं, उनकी पार्टी JMM को तोड़ना चाहते हैं और झारखंड में अस्थिरता लाना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बोला कि महाराष्ट्र और झारखंड, BJP दोनों राज्य में बुरी तरह से हार रही हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link