Uddhav Thakckeray के Convey पर फेंका गोबर तो Sanjay Raut ने दी चेतावनी
Shiv Sena Uddhav Thakckeray के Convey पर रात में हमला हुआ गाड़ियों पर गोबर फेंके गए, जिसका ये वीडियो भी सामने आया है. वहीं दूसरी ओर इस घटना पर Sanjay Raut खूब बरसे हैं. संजय राउत ने कुछ लोगों पर Maharashtra में अराजकता फैलाने के लिए ये हमले करवाने का आरोप लगाया है.