`PM Modi नहीं करते Rahul Gandhi का सम्मान` देखें आखिरे ऐसा क्यों बोले Sanjay Raut
Shivsena (UBT) Leader Sanjay Raut ने कहना है कि Opposition Leader होने के बावजूद PM Modi उनका सम्मान नहीं करते हैं. उनका कहना है कि हम इसलिए कहते हैं कि संविधान खतरे में हैं और मोदी-शाह संविधान के हत्यारे हैं. दरअसल पीएम ने मंगलवार को Loksabha में कहा था कि देश में इन दिनों सहानुभूति का खेल और ‘बालक बुद्धि’ का विलाप जारी है, इसे कतई नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.