Maharashtra Elections 2024: `लालबागचा राजा` का नाम ले Sanjay Raut का Amit Shah पर करारा तंज
Maharashtra Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने बड़ा हमला बोला है. संजय राउत ने शाह की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अमित शाह 'लालबाग के राजा' को भी गुजरात ले जाएंगे.