Hemant Soren की Bail पर Sanjay Raut का PM Modi-Amit Shah पर बड़ा बयान और Rahul Gandhi की तारीफ

अर्पना दुबे Jun 29, 2024, 13:42 PM IST

Jharkhand के EX CM Hemant Soren को Bail मिलने पर शिवसेना यूबीटी के नेता Sanjay Raut ने PM Modi और Amit Shah पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस देश की एजेंसी PM Modi और Amit Shah की Private Agency बन गई है, उनके इशारे पर जांच होती है. राउत ने कहा कि हेमंत सोरेन के मामले में यही हुआ है. उन्होंने ये तक कहा है कि Arvind Kejriwal भी निर्दोष हैं. इस दौरान राउत ने Rahul Gandhi की तारीफ की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link