25 जून को Samvidhan Hatya Divas मनाने पर Atal Vajpayee का जिक्र कर क्या बोले Sanjay Raut?
शिवसेना ने 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा के दिन को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने के केंद्र के फैसले की शनिवार को गलत बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास कोई काम नहीं बचा है और वह केवल लोगों को 'गुमराह' करना चाहती है क्योंकि उसके पास संसदीय बहुमत नहीं है.