Baba Siddique Murder पर Sanjay Raut vs CM Eknath Shinde, Encounter से फांसी तक पहुंची बात

अर्पना दुबे Oct 14, 2024, 15:47 PM IST

Baba Siddique Murder: Mumbai में NCP (अजित पवार गुट) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीति भी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) से सांसद Sanjay Raut ने एक बार फिर Maharashtra CM Eknath Shinde और Deputy CM Devendera Fadanvis पर हमला बोला है. और तंज कसते हुए हत्या करने वालों का Encounter करने का Challenge कर डाला है. वहीं दूसरी ओर सीएम शिंदे ने संजय राउत पर पलटवार किया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link