Arvind Kejriwal Health Update: Sanjay Singh का BJP, LG पर निशाना `CM Kejriwal को मारने के लिए...`
Arvind Kejriwal Health Update: Jail में बंद Delhi CM Arvind Kejriwal की Health को लेकर Controversy जारी है. Aam Aadmi Party के सांसद Sanjay Singh ने रविवार को एक बार फिर BJP और LG Vinai Kumar Saxena पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सीधे तौर पर ये कहा है कि BJP CM Kejriwal को मारने की साजिश रच रही है.