सपना चौधरी को फेल कर रही है ये मॉडल, मस्तानी चाल देखकर लोग करने लगे तुलना
Oct 28, 2022, 09:21 AM IST
जैसे ही इस मॉडल का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया देखने के बाद लोग इसकी तुलना सपना चौधरी से करने लगे. वीडियो में मॉडल की मस्तानी चाल देखकर लोग कह रहे हैं कि इसने तो सपना चौधरी को फेल कर दी.